श्री श्री महायोगी गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा का आयोजन
गुरु सेवकों को अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मान
मेरठ।मंगलवार को सदर धर्मपुरी स्थित गुरु गोरखनाथ सिद्धि पर गुरुओं के सेवादारों का सम्मान किया मंगलवार को नवमी के दिन श्री श्री महायोगी गुरु गोरखनाथ की की विशेष पूजा का आयोजन किया गया इस अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने गोरक्ष नाथ सिद्ध पीठ के गुरु परिवार एवं गुरु सेवक अभिषेक गौरव व अशोक को सरन पाल ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर गुरु सेवकों ने बताया पिछले 25 वर्षों से इस स्थान पर गुरु गोरखनाथ की निरंतर सेवा की जा रही है इस स्थान पर निरंतर धूना चेताया कर गुरु को रोट का भोग लगाया जाता इससे गुरु गोरक्षनाथ अति प्रसन्न होते है उन्होंने बताया इस कलयुग में गुरु गोरखनाथ जी की जो भी प्राणी आराधना करता है गुरु उसका भूत व वर्तमान काल की हर आपदा एवं बंधनों से मुक्त करा देते हैं वहीं उन्होंने बताया इस स्थान पर हजारों साल पुर्व भी गुरुओं की सेवा होती रही है लेकिन कुछ विशेष समुदाय की नकारात्मक ताकतों ने छल से इस स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया था। जिसको वर्तमान में गुरु की भक्ति से एक बार पुनः सफल प्रयास किया गया है लेकिन इस बीच भी नकारात्मक ताकतो ने सेवकों पर बहार से असफल हमला किया है ताकि इस स्थान पर अखंड पुजा पाठ न हो पाये। लेकिन आज वही ताकतें महायोगी गुरु गोरखनाथ जी हार मान चुकी है और गुरु से मुक्ति मांग रही है। इस अवसर पर सुनीता मीना चिंटू गीता ,अमिता,चैन कपूर व सरन पाल अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment