लाल कुर्ती महाकाल सेवा समिति कावड़-यात्रा की तैयारियों में जुटी
7 जुलाई को हरिद्वार से 180 किलो की भव्य कावड़ के साथ पद यात्रा करते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगे शिवभक्त:अनुराग
15 वर्षों से समिति द्वारा निरंतर कावड़ यात्रा जारी है:अजय गोयल
मेरठ।मेरठ कैंट क्षेत्र स्थित लाल कुर्ती मैदा मोहल्ला महाकाल कावड़ सेवा समिति द्वारा कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर अनुराग, अजय गोयल, पुष्प, अमन, अमित, यश, अंकुर, सन्नी, मिक्की आदि के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने पंचायती मंदिर में बैठक की। तदुपरांत महाकाल कावड़ सेवा समिति के अध्यक्ष अनुराग ने मीडिया को बताया आज कावड़ यात्रा को लेकर की गई बैठक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई उन्होंने बताया इस बार कावड़ यात्रा को लेकर समिति के सदस्यों में अपार जोश भरा हुआ है क्योंकि कोरोना कॉल में लॉकडाउन के कारण यात्रा को बीच में स्थगित रहना पड़ा, समिति द्वारा कावड़ यात्रा लगभग 15 वर्षों से निरंतर जारी है उन्होंने बताया आगामी 5 जुलाई को शिवभक्त मेरठ से हरिद्वार के लिए रवाना होगे। सभी शिवभक्त गंगा में स्नान कर 7 जुलाई को हरिद्वार से पवित्र जल लेकर शिवभक्तों का जथ्था भोलेनाथ के जयकारों के साथ पद यात्रा आरंभ करेगा। वहीं उन्होंने बताया इस कावड़ का वजन लगभग 180 किलो होगा जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फुट व चौड़ाई 12 फुट की होगी रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित कर एक विशेष झांकी के रूप में प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें भगवान भोलेनाथ के भक्त लंकापति रावण को कैलाश पर्वत उठाते हुए दर्शाया गया है वही उन्होंने बताया एक विशेष डीजे जो लगभग 15 वर्ष के बाद कावड़ यात्रा में वापसी कर रहा है, जिसे समिति ने हैप्पी डीजे का नाम दिया है यह इस यात्रा में भव्य भोलेनाथ के संगीत के सूरो को सुनकर श्रद्धालुओं को मनमुग्ध कर देगा। इस बैठक में अजय उर्फ छोटू, अनुराग, अंकुर, पुष्प, यश, अमन, अमित, तुषार, मिक्की, शुभम, अंकित, तरुण व सन्नी आदि शिवभक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment