सड़क सुरक्षा पखवाड़ा पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत क्रांति रेंजर्स टीम के तत्वावधान में छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए " स्लोगन लेखन" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें छात्राओं ने चार्ट पेपर पर विभिन्न नारे लिखे, जैसे- सड़क दुर्घटना से है बचना -हमेशा हेलमेट पहने रखना, सड़क सुरक्षा को अपनाएं जीवन को खुशहाल बनाएं, शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो मौत को अपने गले लगाओगे, सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्यौता, एक भूल करे नुकसान छीने रोजी रोटी और मुस्कान, ड्राइव करें - उड़ान ना भरें। छात्राओं द्वारा लिखे हुए स्लोगन का प्राचार्य प्रो. (डा. ) अंजू सिंह ने अवलोकन किया साथ ही सभी को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल प्रो. लता कुमार, नोडल रोड सेफ्टी क्लब एवम् प्रो. मोनिका चौधरी द्वारा कु. आँचल प्रथम, कु. प्रिया राज्या, द्वितीय व कु. करिश्मा को तृतीय स्थान की विजेता घोषित किया गया। कु. आंचल एवं कु. सोनम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेंजर लीडर डॉ अनुजा गर्ग ने किया।


No comments:
Post a Comment