56 छात्र -छात्राओं को वितरित किए गये टेबलेट 

  मेरठ। यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शिक्षा विभाग के 16 एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के 40 छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम  मुख्य अतिथि  हरिकांत आहलूवालिया मेयर मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कुमार कुलसचिव, डॉ प्रवीण कुमार, समन्वयक, शारीरिक शिक्षा विभाग व प्रो विजय जयसवाल विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा सभी देशों में बेहतर काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने का निर्णय लिया था। मुख्य अतिथि  के अनुसार तकनीक केवल एक टूल नहीं है। यह विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। हमें इस राह पर और आगे बढ़ना होगा। प्रो विजय जयसवाल सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे, और डॉ जितेन्द्र सिंह गोयल व डॉ वैभव शर्मा का कार्यक्रम समन्वय में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts