खेत में मिला विवाहिता का शव मिलने से मचाी सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

 मेरठ । सोमवार को थाना सरधना के  नबावाबाद में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकरपीएम के लिए भेज दिया है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

 सोमवार को गांव में ही 32 साल की विवाहिता रामबीरी पुत्री चंदर का शव खेत में पड़ा था। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही । वहीं परिजनों का कहना है कि किसी ने बेटी की हत्या करके लाश को यहां खेत में फेंक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध संबंधों में हत्या भी हो सकती है। 

7 साल पहले हुई थी शादी घरवालों ने बताया कि लड़की की शादी गांव टेहरकी थाना सरधना में सात साल पहले हुई थी। लेकिन पिछले 5 सालों से रामबीरी यहां अपने मायके में रह रही थी। पति से उसका विवाद हो गया था। इसलिए वो मायके आकर रह रही थी। ग्रामीणों में चर्चा है कि लड़की का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। इसी अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या की गई है। 

सरधना थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि खिर्वा नोवाबाद में एक लड़की का  शव मिला है जिस की गला दबाकर हत्या की गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाकी जांच की जा रही है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा नबावाबाद गांव में विवाहित युवती उम्र करीब  लगभग 32 साल थी। जो पति से विवाद के बाद मायके मे रह रही थी उसका शव मिला है। घरवालों का कहना है कि खेत में चारा काटने गई थी। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts