सोशल मीडिया पर शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल

महिला ने सिविल लाइन थाने में पति के खिलाफ दी तहरीर

मेरठ। गुरुवार को सोशल मीडिया पर शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शराबी पिता अपने मासूम बच्चे के साथ अश्लील हरकत करता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही इसकी जानकारी शराबी की पत्नी को हुई उसने सिविल लाइन थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर देते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का कहना है कि उसे अपने पति से खतरा है कि कहीं उसके मासूम बच्चे के साथ कोई अनहोनी ना कर बैठे। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति लड़की बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। उसे कई बार समझाया कि शराब को छोड़ दे लेकिन वह अपनी हरकतों के कारण बाज नहीं आ रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शराबी पति का नाम विजय गुप्ता बताया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts