पिज्जा बर्गर से टमाटर गायब हुआ
नामी गिरामी कंपनियों ने दुकानों के बाहर लगाए नोटिस
मेरठ। बरसात के मौसम में टमाटर की रेट सातवें आसमान पर क्या पहुंचे। फूड चैन से टमाटर गायब हो गया है। होटलों में टमाटर के स्थान पर सब्जी को खट्टा स्वाद देने के लिए नींबू अमचूर का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं मैकडोनाल्ड जैसे कंपनियों ने स्टरों पर नोटिस चस्पा दिए है।
पिछले कुछ दिनों से भोजन की थाली टमाटर के लिए तरस ही रही थी कि इसी बीच बर्गर के शौकीनों को भी टमाटर ने झटका दे दिया है। बर्गर में सब कुछ है लेकिन टमाटर गायब हो गया है। यही नहीं पिज्जा और सैंडविच से भी टमाटर गायब होने लगा है। उसके फास्टफूड चेन पर मिलने वाले बर्गर से टमाटर हटा दिया गया है। इसके लिए नोटिस भी लगाया गया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि अच्छी किस्म के टमाटर न मिलने के कारण तब तक अपनी विभिन्न डिश में टमाटर का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जब तक बाजार में अच्छी किस्म के टमाटर नहीं आ जाएंगे है। ए ब्लॉक निवासी पुष्पा वर्मा ने अपने बाहर से आए बच्चों ने डोमिनोज से पिज़्ज़ा मंगवाया था। उसमें टमाटर का छोटा टुकड़ा भी नहीं दिखाई दिया। वही होटल व ढाबे वालों ने भी टमाटर से रेट सातवें आसमान को देखते हुए सलाद से टमाटर गायब हो गया है। सलाद में मूली, खीरा व गाजर ही दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment