बिजली कटौती के खिलाफ आप  ने निकाला लालटेन जुलूस

बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराएं सरकार जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके : अंकुश चौधरी

मेरठ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आवाहन पर रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कटौती को लेकर लालटेन जुलूस निकाला. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी मेरठ ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सदर घंटाघर से सदर बाजार, आबूलेन फव्वारा चौक होते हुए सदर घंटाघर पुलिस चौकी तक लालटेन जुलूस निकाला गया इस दौरान अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । 

 जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है.जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अस्पतालों  में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों। गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये और  बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।

  उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया? जनता जानना चाहती है।   

   धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला महासचिव जी एस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष करन अग्रवाल, जिला सचिव प्रीति चौधरी, माइनॉरिटी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, अनिल सुरानिया, अनमोल कोरी, निशांत कुमार, वसीम सलमानी, हेम कुमार, तेजस चौहान, शुऐब, रियाजुद्दीन, संजय गुप्ता, कैप्टन कपिल शर्मा,अमित, तरीकत पवार, आनन्द दुआ, महाराज सिंह, भरत लाल, तुषार, संजीव चित्तौड़िया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts