बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने पर युवती का सिर फोड़ा पुलिस ने नहीं कोई कार्रवाई

मेरठ। थाना मंडाली के  समयपुर गांव में बर्ड पार्टी में डीजे बजाने को लेकर पडोसी ने युवती का सिर फोड दिया। शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करने पर मंगलवार को पीडिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी  से न्याय की गुहार लगायी है। 

 एसएसपी कार्यालय पहुंची  मीनाक्षी पत्नी सतीश ने बताया कि उसकी ननंद की बेटी वासु का 16 जुलाई को बर्थडे था। परिवार के लोग बर्थडे पार्टी के दौरान गाना बजाने लगे। तभी पड़ोस में रहने वाले रूपेंद्र, मोनू, बबलू और सुनील आ गए। उन्होंने परिवार को पार्टी करते देख गाली गलौज करनी शुरू कर दी। मीनाक्षी के पति सतीश ने समझाने की कोशिश की तो उसकी पिटाई कर दी। इतने में सतीश की बहन प्रियंका उसे बचाने के लिए आ गई। लेकिन हमलावरों ने प्रियंका का डंडे से सिर फोड़ दिया।उनका कहना है कि मुंडाली पुलिस ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर ली है। इसी वजह से उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित सर्किल के सीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts