आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए विभाग ने उद्यमिता एवं नवाचार पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों से 115 शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यमिता और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाली नवीनतम शिक्षण प्रणाली को प्रोत्साहित करना था। 

26 जून से 1 जुलाई 2023 तक चले कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा संजीव महेश्वरी ने स्वागत व्याख्यान देकर किया। कार्यक्रम में डा0 अवतार दीक्षित श्री गुरु तेगबहादुर सिंह राजकीय पीजी कॉलेज बिलासपुर रामपुर, कोमल कपूर आईएमएस गाजियाबाद, डा0 अमित शंकर, फैकल्टी आईआईएम विशाखापत्तनम, डा प्रीती भास्कर, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड साइंस, इबरा ओमान व डा वीके अरोरा, फिलांथ्रोपिस्ट मेन्टर एवं एडवाइजर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन किया। 

एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष डा विख्यात सिंघल ने सभी मुख्य वक्ताओं, प्रतिभागियों, आयोजकों व संस्थान की प्रबन्धन समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा साक्षी शर्मा ने किया व तकनीकी व्यवस्था प्रो0 सहदेव सिंह तोमर ने सभांली। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा संगीत वशिष्ठ, डा सुगन्धा, डा सुनीता कुमारी गिरी, प्रो चन्द्रपाल सिंह, प्रो सायमा परवीन व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का योगदान सराहनीय रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts