शादी के पवित्र बंधन को सात जन्मों का बंधन मानने वालों की यहां कोई कमी नहीं है. जानिए
बीमार पत्नी के लिए छोड दी सरकारी नौकरी
मेरठ। पाकिस्तान की सीमा हैदर, इंडिया की अंजू हो या फिर ज्योति मौर्य का ताज़ा प्रकरण, टूटते बिखरते रिश्तों की ये हाल फिलहाल की सच्ची घटनाएं सुर्खियों में हैं, लेकिन शादी के पवित्र बंधन को सात जन्मों का बंधन मानने वालों की यहां कोई कमी नहीं है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं मेरठ के परतापुर स्थित फायरबिग्रेड ऑफिस में बतौर एफएसओ सेवा दे रहे रविंद्र सिंह की। रविंद्र सिंह ने अपनी सरकारी नौकरी ओहदे को ठुकरा कर अपनी बीमार पत्नी सिमलेश की सेवा करने का निर्णय ले लिया।
बता दें कि रविंद्र सिंह अपनी पत्नी सिमलेश के साथ मेरठ में रहते हैं, सिमलेश काफी बीमाऱ हैं रहती हैं। ऐसे में पति ज़ब अपनी ड्यूटी पर होता है तो पत्नी को समस्या हो जाती है। उन्हें गंभीर बिमारियों ने जकड़ा हुआ है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया रविंद्र सिंह परतापुर में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कि रविंद्र सिंह की पत्नी काफी समय बीमार रहती हैं। डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी की तकलीफ को देखते हुए बताया है कि उनके साथ परिवार में कोई न कोई हमेशा रहना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में रविंद्र सिंह ने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है , जिसके बाद उन्हें समझाया भी गया, लेकिन उनका कहना है कि वह पूरा समय अब सिर्फ अपनी पत्नी की सेवा करने में ही देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका निवेदन स्वीकार कर लिया गया है।अब उन्हें सेवा पूर्ण होने से करीब 13 माह पूर्व रिटायरमेंट आज दिया जा रहा है।
रविंद्र ने बताया कि उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा से विभाग की सेवा की । उन्हें विभाग ने सेवा के दौरान खूब मान सम्मान भी दिया है। लेकिन पत्नी बहुत बीमार रहती हैं, ऐसे में उन्हें लगता है क़ि वह पत्नी के बीमार रहते ठीक से सेवा नहीं कर सकते। इसलिए अब नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है और अब अपनी ज़ब तक भी तक़दीर में साथ लिखा है अपनी पत्नी की सेवा करनी है। उन्होने बताया कि उनके दो बेटे हैँ, दोनों देश सेवा में हैं और दोनों की पोस्टिंग भी दूर दूर है। इस नौकरी की वजह से ही अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बना पाया। उन कहना है कि अब उनके लिए सबसे जरूरी उनकी पत्नी हैं। ऐसे में अब वह अपनी पत्नी की सेवा करेंगे और उनके साथ रहेंगे। इसीलिए वह अब सरकारी सेवा से स्वेच्छा से सेवानिवृति ले रहे हैं।
अपने पति के निर्णय पर पत्नी सिमलेश बताती हैं कि उनके पति उनकी बहुत सेवा करते हैं, उनका कहना है कि वह मेरी बीमारी की वजह से नौकरी छोड़ रहे हैं। सिमलेश ने कहा कि उनके पति परमेश्वर ही हैं।
सिमलेश बीमार हैं तो उनकी पुत्रवधू आज कल पंजाब से आई हुई हैं। उन्होंने कहा भी कि हम मैनेज करते हैं।लेकिन उनके ससुर ने कहा है कि नहीं सेवा वह स्वयं ही करेंगे। बहरहाल यह खबर उन लोगों को आइना दिखाती है जो कि रिश्तों कि कदर नहीं करते या एक दूसरे के प्रति समर्पर्ण भाव नहीं रखते। पति के निर्णय से गंभीर बिमारियों से जूझ रहीं सिमलेश बेहद ही भावुक हैं।वह कहती हैं कि उनके पति उन्हें बहुत ज्यादा चाहते हैं इसीलिए यह निर्णय लिया है।
No comments:
Post a Comment