बीना के पास वंदे भारत ट्रेनमें  कुरवाई केथोरा के पास आग लगी

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाते समय हुआ हादसा 

भोपाल,एजेंसी। साेमवार को मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में  कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई।  कोच में करीब 36 यात्री थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम ने सुबह 7.58 बजे आग बुझा ली।

20171 वंदे भारत ट्रेन सोमवार सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति से रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के सी-14 कोच में आग लगी।सी-14 के सभी यात्रियों को सी -2 में शिफ्ट कर दिया गया। सी-14 की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कर दी गई। इस बीच ट्रेन में पैसेंजर्स को खाना दिया गया। सीपीआरओ  राहुल श्रीवास्तव ने बताया, 'कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, आईएएस अविनाश लवानिया सहित कई अन्य वीआईपी सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। डीआरएम  भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी। ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts