मुंडाली में मिल शव की शिनाख्त 

 प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी युवकी हत्या 

मेरठ। गत 25 जून को मिले मुंडाली क्षेत्र के जंगल में मिले शव को पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे हत्या से पर्दा उठाया। मुंडाली थाना क्षेत्र में जंगल में 25 जून को मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी के चलते उसने युवक की हत्या कर दी थी।

हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने टीम का गठन किया। टीम की खुद कमान संभालते हुए मृतक के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हुई। वह मीरापुर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर का रहने वाला था।

जांच के दौरान पुलिस को नदीम पुत्र वसीम निवासी ग्राम अजराड़ा, हाल निवासी बबलू गार्डन कॉलोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद का पता चला। पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि नौशाद का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते नौशाद को उसने बहाने से अजराड़ा स्थित अपने पुराने घर बुलाया और ग्राम अजराड़ा के जंगल में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान नदीम ने नौशाद के फोन को अपने पास रख लिया। पुलिस ने आरोपी से चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया। नदीम को जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts