डीएवी के विद्यार्थी ने भरी सफलता की उड़ान

मेरठ। डीएवी  के  वर्ष 2020 में उत्तीर्ण हुआ छात्र लक्ष्य अग्रवाल, जिन्होंने अपने आगे की शिक्षा हंसराज कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से सम्पन्न की और बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री में 9.5 जीपीए से उत्तीर्ण किया । आईआईटी जैम एयर में उनकी क्रम संख्या 38 रही । तत्पश्चात उन्होंने आईआईटी बॉम्बे एमएससी के लिए नामांकन भरा तथा टीआईएफआर के लिखित परीक्षा में चयनित हुए तथा हैदराबाद में उनका साक्षात्कार संपन्न हुआ और वे मुंबई के लिए चयनित किए गए । यहां उनका गेट स्कोर 662 तथा एयर क्रमांक 242 रहा ।लक्ष्य अग्रवाल ने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर डीएवी का नाम गौरवान्वित किया और इसी उपलक्ष्य में उन्हें सम्मानित करने के लिए उनके अभिभावकों के साथ डीएवी मेरठ में आमंत्रित किया गया । कार्यवाहन प्रधानाचार्य  अपर्णा जैन ने विद्यार्थी लक्ष्य अग्रवाल को सम्मानित करते हुए फूलों का गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह तथा भेंट दी तथा उन्हें उनके भावी भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts