घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने को प्रयास करेगी कांग्रेस
कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला
मेरठ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर कार्य करने का प्रयास करने में जुटी है। रविवार को जिला उपाध्यक्ष सलीम खान के आवास पर हुई कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें फैसला लिया गया कि अब कांग्रेस घर -घर जाकर लोगों को कांग्रेस में जोड़ने का प्रयास करेगी। जिससे पार्टी को और मजबूती प्रदान की जा सके।
बैठक में प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ,महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे। बैठक में पूर्व के कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के आने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में तय किया गया िक जिला कमेटी आठ जुलाई से तीस जुलाई तक संगठन का विस्तार करने के साथ समस्त ब्लॉक, नगर पालिका , नगर पंचायत , गांवों में जाएगी।
संजीव शर्मा व व नसीम खाने ने बताया कि आगामी बीस दिनों तक संगठन के विस्तार को प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के द्वार तक जाएगा । सक्रिय लोगों को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा। उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा देश कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है। जनता लगातार कांग्रेस से जुड़ना चाह रही है। सभी पदाधिकारियों को जनता के मुद्दे को उठाने पर जोर दिया जाएगा। जिससे उनके मुद्दों का निराकरण निकल सके। इस मौके पर हरिकिशन अम्बेडकर, महेन्द्र शर्मा, रंजन शर्मा, सलीम पठान, देशपाल गुर्जर, राजेंद्र जाटव, राजीव राठी, दीपक शर्मा, केडी शर्मा, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment