चाकू से गोदकर कैंटीन संचालक की हत्या, एक हिरासत में
मेरठ। कंकरखेड़ा में एक कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपियों ने सिलिंडर से चेहरे पर भी वार किए। वहीं, मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।
सरधना रोड बद्रीश पुरम निवासी कमल कंकरखेड़ा सरधना चौपला पर अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे बनी कैंटीन रात वहीं सोता था। सुबह जब परिजन उनको उठाने गए तो मृतक पड़े कमल को देख कर घबरा गए । कमल का शव खून से लथपथ जमीन पर पडा था। घटना की जानकारी कंकरखेडा पुलिस केा दी गयी। मृतक के शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी निरीक्षण किया। मृतक के शरीर पर चाकू से करीब एक दर्जन वार किए गए। इतना ही नहीं युवक के चेहरे पर सिलिंडर से भी वार किए गए । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कें लिए भेज दिया। वही पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्दी इस मर्डर से पर्दा उठाया जाएगा।


No comments:
Post a Comment