महावीर बाजार में सफाई अभियान चलाया
लोगों को स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
छतारी : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत छतारी में विशेष सफाई अभियान चलाया। उसी दौरान लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है। कस्बा के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आसपास जलभराव ना होने दें।
छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गौतम ने बताया जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कस्बा के महावीर बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने मोहल्ला के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। बरसात के दिनों में अपने घरों के आसपास जलभराव ना होने दें। यदि कहीं जलभराव होता है तो उस में मिट्टी का तेल डाल दें जिससे पानी में मच्छर पैदा नही होंगें। ईओ कहा सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कस्बा के मुख्य मार्ग सहित गलियों में गंदगी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment