रेलिंग तोड़कर मध्य गंग नहर में गिरा मिनी ट्रक

 तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक व अन्य लोगो ंको बाहर निकाला गया 

हापुड़। जनपद हापुड़ के  थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वेट के पास सोमवार को   एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर मध्य गंग नहर में जा गिरा मिनी ट्रक में 3 व्यक्ति सवार थे। तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद  जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया मिनी ट्रक को भी क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया

मेरठ के शाहजहा कालोनी निवासी परवेज अली चचेरी बहन और शोएब के साथ रविवार की देर शाम को सिंभावली के गांव वेट गया था वापस लोटते समय जैसे ही मिनी ट्रक मध्य गंग नहर के पास से मुड़ा तो ड्राईवर ने संतुलन खो दिया और मिनी ट्रक अनियंत्र हो रेलिंग से टकराया और मध्य गंग नहर में जा गिरा। जिस स्थान पर मिनी ट्रक गिरा पास के गांव के  के लोगों ने देख लिया। समय रहते   ग्रामीणों ने नहर में कूद कर तीनो को सही सलामत  बाहर  निकाल लिया और ट्रक को भी क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts