चार आईएएस अफसरों के तबादले
फतेहपुर व एटा के पुलिस कप्तानों की तैनाती में अदलाबदलीलखनऊ (एजेंसी)।
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत दो जिलों के कप्तान और चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। फतेहपुर और एटा के पुलिस अधीक्षकों की अदलाबदली की गई है।
आईपीएस राजेश कुमार सिंह को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अभी तक फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक थे। इसी तरह आईपीएस उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
इसी तरह रविवार देर रात चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
अनिल ढींगरा एमडी जल निगम नगरीय से मंडलायुक्त गोरखपुर बनाए गए हैं।
सचिव नगर विकास रविंद्र कुमार को एमडी जल निगम नगरीय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय से विशेष सचिव नगर विकास विभाग में नियुक्त किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment