वाहन चाेरों से पुलिस ने बरामद की 15बाइक व स्कूटी
हापुड़। कोतवाली पुलिस नें बीती रात पुलिस मुठभेंंड़ के दौरान एसएसवी पुलिस चौकी के पास दों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पकडें गयें वाहन चोरों की निशान देही पर करीब 15 बाइक एक स्कूटी जिनकी कीमत करीब दस लाख रूपयें, अवैध हथियार तथा वाहन चोरी करनें के उपकरण बरामद कियें है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नें जानकारी देतें हुए बताया कि बीती रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिल्लाी रोड़ स्थित एसएसवी पुलिस चौकी के पास दों शातिर वाहन चोर किसी धटना को अंजाम देनें की फिराक में खडें हुए है। पुलिस बल मुखबिर द्वारा बतायें गयें स्थान पर पहुंची तों पुलिस बल को वहां दों युवक संदिगध अवस्था में खडें हुए दिखायी दियें। पुलिस बल को देखकर आरोपी दोनों युवक भागनें लगें। पुलिस बल नें कार्यवाही करतें हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकडें गयें दोनों आरोपियों नें अपनें नाम नईम पुत्र इस्लामुददीन निवासी ग्राम आड़ थाना मुडाली मेरठ तथा जुबैर पुत्र वसीम निवासी फरीदनगर थाना भोजपुर गाजियाबाद बताया है। पुलिस नें दोनों आरोपियों के कब्जें सें 15 बाईक तथा एक स्कूटी जिनकी कीमत करीब दस लाख रूपयें बतायी गयी है। अवैध हथियार तथा वाहन चोरी करनें के उपकरण बरामद कियें है। पुलिस अधीक्षक नें बताया कि पकडें गयें दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर है। तथा दोनों आरोपी गिरोह बनाकर दिल्लाी एनसीआर तथा आसपास के जनपदों में बडें पैमानें पर वाहन चोरी करनें का काम करतें है। पकडें गयें दोनों आरोपी अब सें पूर्व में भी जेल जा चुकें है। पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment