अगस्त माह में होंगे 14 नसबंदी नियत सेवा दिवस
सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को ब्लॉक वार उपलब्ध होंगी नसबंदी सेवाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - हापुड़ पर सभी कार्य दिवसों पर मिलती है महिला नसबंदी सेवा
सीएमओ ने अगस्त माह का नसबंदी नियत सेवा दिवस कलेंडर जारी किया
हापुड़, 31 जुलाई, 2023। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा सोमवार को संपन्न हो गया, लेकिन परिवार नियोजन कार्यक्रम अनवरत रूप से जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील त्यागी की ओर से अगस्त माह के दौरान ब्लॉक वार नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नियत सेवा दिवस (एफडीएस) कलेंडर जारी कर चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा प्रभारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) एवं ब्लॉक कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबंधकों (बीसीपीएम) को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि लक्षित लाभार्थियों को समय से कार्यक्रम की जानकारी के साथ प्रोत्साहन और इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहा - परिवार नियोजन कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। दरअसल इस कार्यक्रम के जरिए स्वास्थ्य विभाग अपनी जरूरत के मुताबिक परिवार प्लान करने में मदद करता है। सीएमओ ने बताया - नसबंदी नियत सेवा दिवस कलेंडर जारी करने के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों (एचईओ) को निर्देश दिए गए हैं कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) एएनएम, आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ता क्लस्टर बैठकों में एफडीएस की जानकारी दें और लक्षित लाभार्थियों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया करें। सभी बीएसीपीएम एफडीएस से चार दिन पूर्व आशा संगिनी से इच्छुक लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट प्राप्त कर ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा प्रभारी को उपलब्ध कराएं।
सीएमओ ने निर्देश दिए हैं - संबंधित बीपीएम एफडीएस से तीन दिन पहले ओटी की तैयारियों, नसबंदी प्रपत्र और ड्यू लिस्ट का आंकलन कर लें। चिकित्सा प्रभारी एफडीएस से दो दिन पूर्व इच्छुक लाभार्थियों की सूची परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा को उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही नियत सेवा दिवस के बाद तीन कार्य दिवसों में लाभार्थी, सर्जन और सर्जन टीम को भुगतान करना सुनिश्चित करें।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डा. प्रवीण शर्मा ने बताया - सीएमओ डा. सुनील त्यागी के निर्देशन में नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अगस्त माह में सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नियत सेवा दिवस आयोजित किए जाएंगे। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सोमवार को क्रमशः सात, 14, 21 और 28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - गढ़ मुक्तेश्वर पर नसबंदी नियत सेवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। जहां सर्जन के तौर पर वरिष्ठ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. रेखा शर्मा अपनी सेवाएं देंगी।
सिंभावली ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - सिखेड़ा) पर पहले, दूसरे और चौथे मंगलवार को क्रमशः एक, आठ और 22 अगस्त को नसबंदी नियत सेवा दिवस होगा। डा. रेखा शर्मा और डा. ओशो राधे सर्जन के तौर पर सेवाएं देंगे। धौलाना सीएचसी पर दूसरे, तीसरे और चौथे बृहस्पतिवार यानि 10, 17 और 24 अगस्त को नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को नियत सेवा दिवस का आयोजन होगा। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे शुक्रवार को क्रमशः चार, 11, 18 और 25 अगस्त को डा. दीप्ति मल्लिक नसबंदी सेवाएं देंगी। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. दीप्ति मल्लिक हर कार्य दिवस पर ओपीडी के अलावा नसबंदी सेवाएं प्रदान करेंगी।
No comments:
Post a Comment