सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मन मौहा
मेरठ। प्रांतीय मेला नौचंदी में ज़िला प्रशासन के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की श्रंखला में शांता स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवम देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मेला नौचंदी के समन्वय समिति से प्रबुद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत सरबजीत कपूर , पटेल मंडप कार्यक्रमों के प्रभारी माध्यमिक शिक्षा से समन्वयक डॉ नारायण शरण जी व डॉ गौरव पाठक ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना उपरांत स्वागत गीत आयो शुभदीन आयो री प्रस्तुति पर सब झूम गए। साथ ही बालिकाओं द्वारा विभिन्न देश भक्ति से सरोबार आजादी की दुल्हनिया , केसरी रंग और तेरी मिट्टी में मिल जॉवा– जैसे गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए । समापन पर अतिथि स्वरूप सम्मानियों ने अपना बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति हेतु विद्यालयों शीक्षिकाओं में वंशिका रस्तोगी व अचला जैन का विशेष सहयोग रहा । अंत में अतिथियों द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन व साधुवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए गए।


No comments:
Post a Comment