परिवार नियोजन की जानकारी देने के लिए निजी चिकित्सालय बनाएं काउंसलिंग कार्नर

प्रसव एवं परिवार नियोजन पर कार्यशाला आयोजित, प्रदत्त सेवाओं का रजिस्टर बनाने पर दिया जोर 

 मेरठ, 3 जून 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में निजी चिकित्सालयों में प्रसव एवं परिवार नियोजन सम्बन्धी आकड़ों के संकलन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन के आंकड़ों को हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस)  पोर्टल पर संकलित करने के लिए उनका क्षमतावर्धन किया गया। कार्यशाला में जनपद के 55 चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने कार्यशाला में आए चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों से परिवार नियोजन पर ज्यादा गौर करने के लिए कहा । उन्होंने कहा अस्पताल में आए दम्पति व नवदम्पति को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के बाद उसके महत्व के बारे में जागरूक किया जाए, जिससे लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ सके। इसके लिए स्टाफ को अलग से इसकी जिम्मेदारी दी जाए।  

नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी  डॉ जावेद हुसैन ने सभी को अपने अस्पतालों में परिवार नियोजन की जानकारी देने के लिए एक काउंसलिंग कार्नर बनाये जाने के लिए कहा। इसके साथ ही अस्पताल में आने वाली गर्भवती की एचआईवी  स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन के लिए परामर्श तथा सभी दी जा सेवाओं का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाने को कहा, जिससे अस्पतालों में ऐसे लोगों का डाटा उपलब्ध रहे। 

 कार्यशाला में आये अस्पतालों के  प्रतिनिधियों से टीकाकरण एवं प्रसव संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी एवं रिपोर्ट को समय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भेजने  के निर्देश दिए गये । सभी चिकित्सालय को एवीडीएम  पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा गया । 

 यूपीटीएसयू के जितेंद्र सिंह ने  जनपद के परिवार नियोजन के आंकड़ों को प्रस्तुत किया, जिसमें सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा प्राइवेट अस्पतालों में परिवार नियोजन का ग्राफ काफी नीचे था। इस पर उन्होंने इसमें सुधार लाने के अपील की, जिससे जनपद की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग अच्छी बन सके। 

कार्यशाला में पी.एस.आई इंडिया संस्था की प्रतिनिधि कोमल, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर राजीव त्यागी. यू.पी.टी.एस.यू से जितेन्द्र, एफपीएलएमआईएस  मैनेजर हुसैन अहमद आदि ने प्रतिभाग किया साथ ही  हेल्थ मैनेजमेंट इनफोमेशन सिस्टम पोर्टल पर अंकित किये गए आंकड़ों से संबंधित जानकारी दी । कार्यशाला में सुभारती मेडिकल कॉलेज, लोकप्रिय, न्यूट्रिमा हॉस्पिटल, केएमसी हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, कैलाश हॉस्पिटल, यशलोक हॉस्पिटल, मंगलम हॉस्पिटल, जगदंबा हॉस्पिटल आदि निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts