केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार समिति के चुनाव में सुशील कुमार गर्ग बन सभापित
मेरठ। बेगमपुल स्थित केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार समिति का चुनाव सात साल के बाद सम्पन्न हुआ। चुनाव में सभापति सुशील कुमार गर्ग निविर्रोध चुने गये। जबकि डायरेक्टर के पद पर रजनीश कौशल व वार्ड नम्बर एक से अंकित गुप्ता निविर्रोध निर्वाचित किए गये। नये पदाधिकारियों को फूलमालाओं से बधाई दी गयी।
नवनिर्वाचित सभापति सुशील कुमार गर्ग ने बताया कह आपका बाजार का विस्तार किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक से ग्राहक वहां पर पहुंच सके। उन्होंने बताया सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा। आपका बाजार की सुदंरता को फिर से नया रूप दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment