संस्कार भारती मेरठ महानगर ने किया जितेंद्र शर्मा को सम्मानित

मेरठ। राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश, संस्कार भारती मेरठ महानगर मेरठ एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2023 के अंतर्गत सोमवार को आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ नीलिमा गुप्ता, संजीवेश्वर त्यागी जी व विशिष्ट अतिथि प्रो० पंकज शर्मा ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए संस्कार भारती का ध्येय गीत साध्यते संस्कार भारती का गायन किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला व पटका पहना कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय महामंत्री डॉ० सुधाकर आशावादी जी एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश जी जैन जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम संयोजिका डॉ० दिशा दिनेश द्वारा 20 दिवसीय कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। डा0 दिशा दिनेश ने कहा कि ‘कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा परंतु यह बिल्कुल नहीं नकारा जा सकता कि इस कार्यशाला आयोजन में जो योगदान जितेंद्र शर्मा जी का रहा वह बहुत अधिक सराहनीय है। इसी कारण संस्कार भारती मेरठ महानगर आपका आभार प्रकट करती है एवं आपके द्वारा दिए गए इस अतुलनीय सहयोग की सदा आभारी रहेगी।’
प्रांतीय महामंत्री एवं विभाग प्रमुख द्वारा जितेंद्र शर्मा को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान दिया गया। सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर आए अतिथियों में प्रो० पंकज शर्मा, डॉ० राजेंद्र राजन, डॉ० शुभा मालवीय, डॉ० सुधाकर आशावादी, श्री राकेश जैन, अनस, प्रो० विनीता, प्रो० ममता, जे०एस० माथुरी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ० दिशा दिनेश द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts