दुल्हन को हनीमून मनाने के लिए कर डाली चाेरी ,अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

मुरादाबाद। नयी नवेली दुल्हन को हनीमून मनाने के लिए एक युवक ने दूसरा ही रास्ता अखियार किया। पहले उसने एक बुलट बाइक चोरी कर ली। इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक का 1.90 का नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।पहले बाइक को बेचा फिर नयी नवेली दुल्हन काे हनीमून मनाने के ले गया। वापस लैाटने के पर उधारी को चुकता किया। पोल खुलने पर युवक सलाखों के पीछे है।  

यह हैरान कर देने वाले मामला मुरादाबाद के अमरोह का सामने आया है। दरअसल, मुरादाबाद में 2 जून को अमरोहा से आए मेडिकल संचालक का एक बैग चोरी हो गया था. जिसमें 1,90,000 रुपए और अहम दस्तावेज रखे थे। व्यापारी अमरोहा के आदमपुर में मेडिकल स्टोर चलाता है और मुरादाबाद में दवाइयों की एजेंसी पर मेडिकल के लिए दवाओं को खरीदने आया था।मामले की शिकायत उसने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में चोरी करते दिख रहे अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई और करीब 24 दिन के बाद उस चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूछताछ मे युवक ने चोरी करने के पीछे ऐसी वजह बताई, जिसको जान आप भी हैरान हो जाएंगे। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी 3 माह पहले शादी हुई थी, जिसके बाद उसको अपनी पत्नी को हनीमून के कुल्लू मनाली लेकर जाना था। जिसकी वजह से पहले उसने मझोला थाना क्षेत्र से एक बुलेट चोरी की और फिर मुरादाबाद से मेडिकल संचालक का पैसे से भरा बैग चोरी किया।

आरोपी हाशिम का कहना है कि उसने पहले मेडिकल एजेंसी पर काम किया था तो उसको पता था कि किस दिन ये व्यापारी खरीदारी करने आता है और उसके पास कैश होता है। यही सोचकर उसने चोरी की और उसके बाद अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए उसको कुल्लू मनाली लेकर गया। जहां उसने घूमने में उसने खासा खर्चा भी किया और वापस आकर अपने ऊपर का कुछ कर्जा भी निपटाया।

मामले के संबंध में मुरादाबाद के एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। हाशिम नाम के व्यक्ति के कब्जे से वापसी में लगभग 45000 रुपये बरामद हुए हैं। एक मोटरसाइकिल की भी रिकवरी हुई है। युवक ने शौक पूरे करने के लिए घटना को अंजाम दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts