रेकिट ने पहले डेटॉल जलवायु अनुकूल स्कूल के शुभारंभ के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
नोएडा। वैश्विक कंज्यूमर हेल्थ और हाइजीन कंपनी रेकिट ने डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम प्रोजेक्ट के तहत प्लान इंडिया के साथ मिलकर अपने प्रमुख कैंपेन 'डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पहले डेटॉल जलवायु अनकूल स्कूल का उद्घाटन किया।
सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (रेकिट साउथ एशिया) गौरव जैन ने कहा, रेकिट में हमारा मानना है कि हम जो भी काम करते हैं, उसे करते हुए जलवायु परिवर्तन का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। हम 2030 तक अपने परिचालनों को 100 प्रतिशत नवीकरणीय बिजली से संचालित करके विश्वस्तर पर 2040 तक नेट जीरो के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उत्तराखंड राज्य में व्यवहार में परिवर्तन लाने और देश के भविष्य युवा पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उत्तरकाशी में जलवायु अनुकूल स्कूल की स्थापना एक दीर्घकालिक भविष्य के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। हम उत्तराखंड सरकार का उनके अमूल्य समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी उत्तराखंड अभिषेक रुहेला ने कहा, मैं रेकिट को भारत में जलवायु अनुकूल स्कूल स्थापित करने की इस अनूठी और अपनी तरह की पहली पहल के लिए बधाई देता हूं।
रवि भटनागर (डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप्स रेकिट साउथ एशिया) ने कहा, डेटॉल जलवायु अनुकूल स्कूल प्रोजेक्ट रेकिट का एक प्रयास है, जो रिस्पोंड रिपेयर और रिकवर द्वारा अगली पीढ़ी को एक स्थायी और अनुकूल भविष्य बनाने की दिशा में सशक्त बनाता है। देव भूमि उत्तराखंड में प्रकृति के उपहार सबसे शुद्ध रूप में मिलते हैं। हमारी पहल युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाएगी, जो कि मिशन लाइफ की प्रमुख शिक्षाओं में से एक है, जिससे उन्हें क्लाइमेट चैंपियन बनने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर उत्तरकाशी के अथाली में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बनाए जा रहे चार स्कूलों में पहला है। उद्घाटन समारोह में अभिषेक रूहेला (जिलाधिकारी, जिला उत्तरकाशी), रवि भटनागर, (डायरेक्टर, एसओए एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप्स, रेकिट), डॉ. सुधीर कुमार उनियाल (प्राचार्य, माध्यमिक विद्यालय अथाली, उत्तरकाशी), पद्मेंद्र सकलानी (जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी) आदि उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment