पंजाब एण्ड सिंध बैंक की शाखा बेगम ब्रिज में सैचुरेशन कैम्प का आयोजन
मेरठ। बेगम ब्रिज सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा भारत सरकार द्वारा की जन सुरक्षा की योजना के तहत पीएसबी अंचल नाेएडा के सहायक महाप्रबन्धक निताई चंद्र दास के नेतृत्व में सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब एण्ड सिंध बैंक, मेरठ की सभी शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस कैम्प में सैकड़ों ग्राहकों को पीएसबी की सभी सुविधाओं की भी जानकारी दी गयी। पीएमएसबीवाई,पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई एफडी 400 दिन, एफडी 601 दिन तथा एफडी 555 दिन आदि। इस दौरान सैकड़ों लाभार्थियों के विभिन्न खाते भी खाेले गये, दिल्ली रोड, मेरठ के शाखा प्रबन्धक राजेश्वर प्रसाद ने भी ग्राहकों काे बैंक की अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment