पीएम की चुप्पी से आहत हैं विनेश फोगाट
बोलीं- बैठक में खेलमंत्री मोबाइल चला रहे थे
नई दिल्ली (एजेंसी)।
बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। विनेश का साफ़ कहना है की केंद्र सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है। इसिलए वो गिरफ्तार नहीं हो पा रहा।
विनेश ने आगे कहा - यह मुद्दा इतना बड़ा बन चुका है, देश के लिए खेलने वाले पहलवान इतने दिनों से अपना सबकुछ छोड़ धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द नहीं बोला है, मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं।
आगे विनेश ने बताया की 7 जून को जब धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ खेलमंत्री बैठक कर रहे थे, तो उनका ध्यान हमारी ओर था हीं नहीं। वो हमारी चिंताएं सुनने के बजाए अपने मोबाइल में व्यस्त थे। उन्हें हमारी शिकायतें सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
15 जून के बाद बड़ा फैसला लेंगे
विनेश फोगाट ने आगे कहा कि खेलमंत्री के कथन अनुसार अब हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं। अगर उसके बाद भी बृजभूषण पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है, तो इसी रात को यानी (15 जून) मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।
अगर सरकार हमें दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने का इजाजत नहीं देगी तो हम रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...


No comments:
Post a Comment