निर्भय महिला सक्षम महिला सेल्फ डिफेंस व योग शिविर हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन
हापुड़ । क्रीड़ा भारती जनपद के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की 14 जून से प्रारंभ होने वाले निर्भय महिला सक्षम महिला सेल्फ डिफेंस व योग शिविर हेतु एक विशेष बैठक आर्य समाज मंदिर गढ रोड हापुड़ में की गई। जिसकी अध्यक्षता क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की। क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, विभाग संयोजक डॉ सुदर्शन त्यागी व मेरठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ शशि शर्मा विशेष रूप से मौजूद रही।
ज़िलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया की खेल खिलाड़ियों को समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती द्वारा सक्षम महिला निर्भय महिला 10वाँ सेल्फ डिफेंस व योग शिविर का आयोजन 14 जून से 21 जून तक योग शिविर प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक व सेल्फ डिफेंस सायं 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक एस एस वी इंटर कॉलेज दिल्ली रोड हापुड़ में कराया जाएगा। ज़िलाध्यक्ष महिला मंडल वंदना सिंहल ने कार्यक्रम सक्षम महिला निर्भय महिला के बारे में बताया कि क्रीड़ा भारती हापुड़ महिला टीम द्वारा दसवां सेल्फ डिफेंस शिविर एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है
ज़िला मंत्री महिला मंडल कनक गुप्ता ने बताया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक रोहताश सिंह, मनीषा व योग प्रशिक्षक मोहित शर्मा, रोहन आर्य, शिवानी शर्मा, अभिषेक मनी रहेंगे। विशेष दण्ड (लाठी) प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए प्रशिक्षका राशि कंसल द्वारा रहेगा। रजिस्ट्रेशन प्रतिदिन सायं 6 बजे से 7 बजे तक क्रीड़ा भारती कार्यालय जवाहर गंज हापुड़ में होंगे।
No comments:
Post a Comment