तत्काल सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट में नई प्रक्रिया लागू

नई दिल्ली (एजेंसी)।
सुप्रीम कोर्ट में मामलों को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की नई प्रक्रिया लागू होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टियों के बाद आगामी तीन जुलाई को खुलने जा रही है, कोर्ट खुलने के साथ ही नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। सर्वोच्च अदालत ने इस संबंध में नया सर्कुलर जारी कर दिया है।
न्यायिक प्रशासन के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में कहा गया है कि नए मामले जो शनिवार, सोमवार और मंगलवार को सत्यापित किए जाएंगे, वह स्वतः ही अगले सोमवार को लिस्ट हो जाएंगे।
सर्कुलर में कहा गया है कि जो वकील आवंटित तारीखों से पहले अपने सत्यापित नए मामलों को सूचीबद्ध कराना चाहते हैं तो उन्हें एक दिन पहले शाम तीन बजे तक उल्लेख प्रोफार्मा मेंशनिंग अधिकारी के सामने जमा कराना होगा। वहीं जो वकील उसी दिन सुनवाई चाहते हैं, उन्हें सुबह साढ़े दस बजे तक मेंशनिंग अधिकारी के सामने अपना उल्लेख प्रोफार्मा जमा कराना होगा, साथ ही लेटर ऑफ अर्जेंसी भी साथ जमा कराना होगा।
सर्कुलर के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश लंच समय के दौरान इन पर फैसला करेंगे। एक दिन पहले अपलोड की गई उल्लेख सूची के अतिरिक्त किसी मामले को सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts