नेपाल में पाँच बच्चों ने गोल्ड जीत बढ़ाया देश का मान
नेपाल में आयोजित एशियन कराटे चैंपियनशिप में बच्चों ने जीता गोल्ड
विजेता बच्चों को ज़िलाधिकारी ने मेडल देकर किया सम्मानित
भदोही 29 जून। ज़िलाधिकारी गौरांग राठी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेपाल में आयोजित एशियन कराटे चैंपियनशिप गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले बच्चों को में सम्मानित किया। पाँच बच्चों ने गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है।
एशियन कराटे चैंपियनशिप में अंशिका दुबे ने गोल्ड जीता है। जबकि औराई की श्रृष्टि ने सिल्वर जीतकर देश का मान नेपाल में बढ़ाया। ज़िलाधिकारी ने इन सभी को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया और कहा की जनपद के कोने-कोने में छिपे प्रतिभा को निखारा जाएगा और इन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस मौक़े पर कराटे ट्रेनर और टीम इंडिया के कैप्टन आदर्श शुक्ला को भी सम्मानित किया। एकेडमी के चेयरमैन डीएम सिंह गहरवार ने कहा की ऐसे बच्चों को मुफ़्त शिक्षा का अधिकार मिले और ज़िला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए आगे प्रोत्साहन के लिए आग्रह किया। इस मौक़े पर खिलाड़ी सृजन ,आर्यन ,सक्षम भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment