यूथ एक्स एनसीसी कैडेटस सोशल वैलफेयर सोसाइटी व जागरूक नागरिक एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान मे किया गया वृक्षारोपण
मेरठ । यूथ एक्स एनसीसी कैडेटस सोशल वैलफेयर सोसाइटी व जागरूक नागरिक एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर राजेश कुमार जी डी.एफ.ओ (आई.एफ.एस) का स्वागत करते हुए कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला जिला सैनिक कल्याण अघिकारी ने बताया कि यह पहला अवसर है, कि वन-विभाग से इस स्तर के अधिकारी जिला सैनिक कार्यालय में आये और मेरठ के शहीद सैनिक एवं उनके परिवार को सम्मान देने के लिये आभार प्रकट किया। यूथ एक्स एन.सी.सी कैडेट््स सोशल वैलफेयर सोसाइटी एंव जागरूक नागरिक एसोसिएशन मेरठ के सयुंक्त तत्वावधन से जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय मेरठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें श्री राजेश कुमार डी.एफ.ओ, (आई.एफ.एस) मेजर सुनील शर्मा, गिरीश कुमार शुक्ला, एडवोकेट श्री हरिओम शर्मा, डॉ एके शुक्ला, पीएन पालीवाल, केएल बत्रा, मुकेश शर्मा सुबोध गुप्ता, अंकुश मुण्डे, राजीव कुमार , सर्वेश कुमार आदि ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए वृक्षरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पौधा अर्पण के पश्चात् जिला सैनिक कार्यालय के सभाघर में सम्मानित अतिथि गण एवं भूतपूर्व सैनिकों विश्व पर्यावरण की शपथ ली गई और पर्यावरण को बना के और बचा के रखने का सकंल्प लिया और कार्यक्रम सम्पन्न किया गया है।
No comments:
Post a Comment