नींद की अधिक गोली खाने से दरोगा की मौत
पति-पत्नी के बीच चल रहा था मनमुटाव
बस्ती।
नींद की अधिक गोलियां खाने से पुलिस लाइंस में तैनात दरोगा की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के शिवा कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में दरोगा को अचेत अवस्था में पाया गया था।
कोतवाली पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि नींद की अधिक गोलियां खा लेने की सूचना मिली थी।
बहराइच जिले के रहने वाले उप निरीक्षक राजन मिश्र (36) अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे। उनकी पत्नी संगीता तिवारी पुरानी बस्ती थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।
एसआई राजन परशुरामपुर थाने में पहले तैनात थे। यहां से गैर हाजिर होने के कारण उन्हें पुलिस लाइंस में तैनात कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया था। रविवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मौके पर जिला अस्पताल चौकी के दो आरक्षी मनीष और उपेंद्र शिवा कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच गए। इसी बीच नशा मुक्ति केंद्र के लोग भी वहां आ गए और उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...


No comments:
Post a Comment