यूआरसी पोर्टल पर पंजीयन कराए के लिए सीडीओ ने किया शुभारंभ
कैम्प के माध्यम से जनपद मेरठ के उद्यमी, निर्यातक, आर्टीजन व व्यवसायी बन्धू कराये अपना उद्यम पंजीकरण-उपायुक्त उद्योग
मेरठ । 1 जून 2023 से दिनांक 15 जून तक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों का पोर्टल पर पंजीयन कराये जाने हेतु आज विकास भवन सभागार में अभियान का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। अभियान में जनपद के उद्यमी/हस्तशिल्पयों व्यवसायियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभाग करने वालो से यूआरसी पोर्टल पर पंजीकरन कराये जाने हेतु आवेदन भराये गये। पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले उद्यमियों/इकाईयों को पंजीयन के विभिन्न लाभों से अवगत कराया गया।
अभियान के शुभारंभ के अवसर पर दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा अभियान की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। जनपद में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों जैसे-विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा अन्य प्रशिक्षण सम्बन्धी/ऋण योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त लाभार्थियों, जिनके द्वारा अपना सूक्ष्म, उद्यम स्थापित किया गया है, उन सभी सूक्ष्म उद्यमियों को उक्त पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अवगत कराया गया। साथ ही उद्यम पंजीयन के लाभ जैसे सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा, फैसिलिटेशन काउंसिल से विवादों का निस्तारण/टेण्डरों में ईएमडी से छूट, बैंकों से व अन्य विभागीय योजनाओं में लाभ इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पंजीयन हेतु विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
इन स्थानों पर लगेंगे कैप
तहसील सरधना में 01 जून, जानी में 02 जून, दौराला में 03 जून, सरधना में 05 जून, सरूरपुर में 06 जून, सिसोला में 07 जून, हर्रा में 08 जून, बागपत रोड में 09 जून, हुमायू नगर में 12 जून, मोदीपुरम में 13 जून, खिवई में 14 जून, तहसील-मवाना में 01 जून, परीक्षितगढ में 02 जून, माछरा मे 03 जून, हस्तिनापुर में 05 जून, मवाना कला में 06 जून, कैचीयान में 07 जून, जली कोठी में 08 जून, नील गली में 09 जून, अब्दुल्लापुर में 12 जून, आजाद रोड में 13 जून, गोला कुआं में 14 जून तथा तहसील-मेरठ में 01 जून, खरखौदा में 02 जून, मेरठ में 03 जून, रजपुरा में 05 जून, रोहटा में 06 जून, मुण्डाली में 07 जून, जैदी फार्म/जमुना नगर में 08 जून, मकबरा डिग्गी में 09 जून, ककरखेड़ा में 12 जून, शास्त्री नगर में 13 जून व जागृति विहार में 14 जून को कैम्पों के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने की व्यवस्था की गई है ।उक्त कैम्पों के माध्यम से जनपद मेरठ के उद्यमी/निर्यातक/आर्टीजन/व्यवसा यी बन्धू अपना उद्यम पंजीकरण करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment