मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन


मेरठ।
चित्रकूट जिले के किसान उत्पादक संगठनों के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। बेहतर बाजार मुहैया कराने के मकसद से एमओयू साइन किया गया है।
इस दौरान उप निदेशक कृषि राजकुमार ने कहा कि इस तरह के समझौतों से एफपीओ से जुड़े किसानों को सीधा लाभ होगा। उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे और एफपीओ को बाजार मिलेगा, जिससे एफपीओ आगे बढ़ेंगे और कारोबार बढ़ेगा।
मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ. माधुरी गुप्ता ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में एकमात्र कृषि इनक्यूबेटर हैं, जो किसानों की कृषि को आगे बढ़ाने और मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, महानिदेशक डॉ आलोक चौहान, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts