बिपरजॉय' को लेकर पीएम ने की समीक्षा बैठक

तैयारियों का लिया जायजा
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात बिपरजॉय से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। नुकसान की स्थिति में तत्काल सेवा बहाल करने की तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि  केंद्रीय गृह मंत्रालय चक्रवात बिपरजॉय की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है। एनडीआरएफ की 12 टीम तैनात है। 15 और टीमों भी तैयार रहने को कहा गया है। दरअसल, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने वाले समय में विकराल रूप धारण करने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान के 15 जून तक सौराष्ट्र और कच्छ तटों से टकराने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts