एसपी ट्रैफिक से मिले टांस्पोर्टर
मेरठ। शुकवार को ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व मे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल एसपी ट्रैफिक से मिला । टांस्पोर्टरों ने कांवड के दौरान रास्ते बंद होने पर ट्रकों के आवागनम पर रोक से होने वाले नुकसान की बात की। जिस पर एस पी ट्रैफिक ने कहा अभी रूट डायर्वजन नहीं हुआ है। जब होगा बता दिया जाएगा।
अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि कांवड के कारण बडे वाहनों पर रोक लगने से सब ट्रांसपोर्टरो का व्यापार बंद हो जायेगा, जिससे शहर मे महगाई चरम सीमा पार कर देगी। सब्जी और जरूरत की दूध दवाई की सप्लाई बंद हो जाएगी। इस लिए कुछ समय की मांग रखी की कुछ घंटे दिए जाये जरूरत की सप्लाई होती रहे।
एसपी ट्रैफिक ने आश्वासन दिया की समस्या का समधान जल्द ही किया जायेगा और 4 जुलाई से अभी कोई रास्ते बन्द करने का आदेश नहीं दिया गया है जो भी रूट डाइवर्जन किया जयेगा तो आप लोगो बता दिया जायेगा। एसपी ट्रैफिक से मिलने वालों में खेता सिंह , संतोक , अनेजा,दीपक गाँधी, अनीस चौधरी, अंकुर प्रजापति, अतुल शर्मा रोहित कपूर, सुरेंद्र शर्मा, राजू ,सुभाष शर्मा,पिंकू शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment