सम्मान पाकर छात्रों के खिले चेहरे 

 जेएमएस ग्रुप ने मेधावियों को किया सम्मानित 

 हापुड़। हापुड़ में शनिवार को जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन हापुड़ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2022 की सेमेस्टर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा शत प्रतिशत परीक्षाफल के लिए शिक्षकों के  उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीबीए तथा बीसीए में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को  ₹2100 की पुरुष्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को  ₹1500 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹1100 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा BBA BCA में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 10 छात्रों के साथ -साथ प्रत्येक विषय मे प्रथम तीन स्थान पाने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त निदेशक डॉ संजीव कुमार सिंह के साथ कॉलेज प्रबंधक आयुष सिंघल एवं  रोहन सिंघल तथा प्राचार्य डॉ0 धीरज सैनी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। प्रबंधक आयुष सिंघल तथा निदेशक डॉ0 संजीव कुमार सिंह ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा शिक्षक अंकित नागर, गौरव त्यागी, विशाल त्यागी, सचिन कुमार, अखिल शर्मा, पारुल, मानसी सहित सभी शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षका आरुषि गोयल तथा निशा त्यागी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts