एडवान्स कार्डियक लाईफ सपोर्ट एवं पीडियाट्रिक्स लाईफ सपोर्ट’ विषय पर दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का  समापन 

-ग्लोरियस इन्टरनेशनल नर्सिंग रिसर्च फाउन्डेशन, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स के संयुक्त तत्वाधान में वेंक्टेश्वरा संस्थान हुआ राष्ट्रीय कार्यशाला का शानदार आयोजन

-शोध एवं अनुसंधान के बल पर वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग को ’’सेन्टर ऑफ एक्सीलैन्स’’ के रूप में विकसित करेंगे- डॉ सुधीर गिरि

-दस दिन चले इस राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले नर्सिंग एवं मेडिकल के 450 से अधिक छात्र-छात्राओ .को संस्थान प्रबन्धन एवं डीन नर्सिंग डॉ एना ऐरिक ब्राउन ने सर्टीफिकेट देकर किया सम्मानित

-देश एवं विदेशो में नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए सैकडो सम्मानित अवसर- डॉ राजीव त्यागी, 

मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’स्कूल ऑफ नर्सिंग’’ की ओर से श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं ग्लोरियस इन्टरनेशनल नर्सिंग रिसर्च फाउन्डेशन यू0के0 के संयुक्त तत्वाधान में ’’एडवान्स कार्डियक लाईफ सपोर्ट एवं एडवान्स पीडिया लाईफ सपोर्ट’’ विषय पर आयोजित दसदिवसीय ’’राष्ट्रीय कार्यशाला’’ का शानदार समापन हुआ। 



इस राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के विभिन्न नर्सिंग स्कूल एवं ग्लोरियस इन्टरनेशनल नर्सिंग रिसर्च फाउन्डेशन से आये विशेषज्ञो ने नर्सिंग एवं मेडिकल के छात्र-छात्राओ को दस दिन का गहन प्रशिक्षण देकर विभिन्न आपात स्थितियों में पीडितों की जान बचाने के बारे मे विस्तार से समझाया। राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने शोध एवं अनुसंधान के बल पर ’’वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग को सेन्टर ऑफ एक्सीलैन्स’’ के रूप में विकसित करने की बात कही। 



वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ सीवी रमन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला की ’’क्लोरिंग सेरेमनी’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, नर्सिंग डीन डॉ एना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, डीन एकेडमिक डॉ संजीव भट्, डॉ रविन्द्र एच एन (संस्थापक, ग्लोरियस फाउन्डेशन), कलुसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिहं, डॉ बलराम कैथारिया, एसएस बघेल, नीतूश्रीपाल, पूजा, प्रतिभा, नीमा, अनुषा कर्णवाल, सुमनदीप, वैशाली, साहिल चौधरी, संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts