जंतर मंतर पर धरने पर बैठी  खिलाडियों के साथ आए सामाजिक संगठन 

 मेरठ  के कमिश्नरी पार्क में महिलाओं ने  खिलाडिलयों के समर्थन में दिया धरना 

 मेरठ। दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय की लड़ाई लड़ रही बेटियों के समर्थन में सामाजिक क्षेत्र महिलाओं का मेरठ में धरना प्रदर्शन किया। 

 मनीषा अहलावत के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर मनीषा अहलावत ने ब्रजभूषण शरण को गिरफ्तार करने की मांग की  साथ ही उन्होंने कहा कि अगर देश में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है तो शासन और प्रशासन चैन की नींद कैसे सो सकता है उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री और और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों इलेक्शन के प्रचार में व्यस्त हैं लेकिन बेटियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।  इस मौके पर संगीता दोहरे, आरुषि सिरोही।  इस मौके पर उषा देवी शिवानी,  मयंक देवी, मिथिलेश, अलीशा, अंजू, हिमांशी, फिजा, मन्नू आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts