दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 600 में किया गया कैडेट्स का पंजीकरण
मेरठ।रविवार को शोभित विश्वविद्यालय में 70 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी ए टी सी- 252 में किया गया कैडेट्स का पंजीकरण एवं शिविर का शुभारंभ किया गया।
70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी0-252 का आयोजन 6 मई से 15 मई तक कैंप कमांडेंट कर्नल मनु कुमार एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य चौधरी के नेतृत्व में शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में किया जा रहा है। शिविर में मेरठ ग्रुप हेड क्वार्टर के अंतर्गत आने वाली विभिन्न वाहिनी ओके 600 कैडेटस का पंजीकरण बायोमेट्रिक के माध्यम से किया गया। सीएटीसी- 252 मैं क्रेडिट स्कोर प्रतिदिन प्रातः योग एवं पीटी का दैनिक अभ्यास कराया जाएगा तथा कुशल पीआई स्टाफ एवं से एनसीसी अधिकारियों द्वारा नियमित विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से जैसे- मानचित्र अध्ययन, फायरिंग, कंपास रीडिंग, जमीनी संकेत एवं दूरी का अनुमान लगाना तथा विभिन्न हथियारों का खोलना जोड़ना आदि एनसीसी के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा। एनसीसी कैडेट्स को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार 'ए' 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र की परीक्षा हेतु तैयारी कराई जाएगी। दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को अनुशासन, शारीरिक शिक्षा, हथियारों का प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण, पी0टी0,योगा, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा आदि की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।
शिविर के दूसरे दिन प्रातः एनसीसी कैडेट को योगा एवं पी0टी0 के माध्यम से स्वस्थ एवं निरोगी रहने की प्रेरणा दी गई। इसके उपरांत कैंप कमांडेंट कर्नल मनु कुमार ने शिविर का विधिवत शुभारंभ करते हुए एनसीसी कैडेटस को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कैडेट्स को शिविर में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के विषय में अवगत कराते हुए शिविर से होने वाले लाभ के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। हवलदार संजीव कुमार,हवलदार वीरेंद्र कुमार कैडेट्स को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटकर .22 राइफल की विशेषताओं जैसे- राइफल का वजन, लंबाई एवं उसके मुख्य भाग एवं निर्माण के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। नायब सूबेदार एसपी शर्मा एवं हवलदार रणजीत सिंह ने कैडेट्स को अलग-अलग कक्षाओं के माध्यम से ". 22 राइफल किस प्रकार फायर किया जाए एवं किस प्रकार फायर होता है" के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। लेफ्टिनेंट (डॉ )कुलदीप कुमार एवं लेफ्टिनेंट मनीष कुमार नेकेड स्कोर एनसीसी संगठन के विषय मे बताते हुए समस्त एनसीसी निदेशालयो के बारे में अवगत कराया। कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य चौधरी ने क्रेडिट स्कोर प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कैंप कमांडेंट कर्नल मनु कुमार ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 'ए' 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र की परीक्षा आने वाले पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने का प्रयास किया जाएगा।शिविर में कैंप एडजूटेनट लेफ्टिनेंट युसूफ अली, कैप्टन बबीता राणा, लेफ्टिनेंट राकेश कुमार, लेफ्टिनेंट मनीष कुमार, लेफ्टिनेंट (डॉ) कुलदीप कुमार सहयोगी एनसीसी अधिकारी कमलेश राघव, सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, सूबेदार पी एस मनकोटिया, नायब सूबेदार नरेश कुमार, नायब सूबेदार एस पी शर्मा, नायब सूबेदार जोगिंदर सिंह, बी एच एम मदन कुमार, हवलदार चैन सिंह, हवलदार वीरेंद्र कुमार, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार रणजीत सिंह, हवलदार मुथप्पा एच के, हवलदार जितेंद्र कुमार, नायक प्रवीण कुमार शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पराशर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक श्रीमती शिवानी सजवान, लश्कर मूलचंद, कुशल पाल, श्री विनोद कुमार एवं रानी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment