निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशो का पूरी तरह करें पालन- प्रेक्षक
प्रेक्षक ने एनआईसी सभागार में की राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक
मेरठ । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आज एनआईसी सभागार में प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग उप्र शासन सुधीर महादेव बोबडे एवं प्रेक्षक/अपर आयुक्त अलीगढ मंडल अलीगढ डा कंचन सरन द्वारा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में रेण्डेमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। प्रेक्षक द्वारा जिलाधिकारी से निर्वाचन की तैयारियो के तहत रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट की डयूटी आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गयी।
उन्होने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी कराने तथा वेबकास्टिंग की सूचना समाचार पत्रो में प्रकाशित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टियां रात्रि में ही सभी केन्द्रो पर पहुंच जाये। उन्होने महिला कार्मिक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उनके द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशो की जानकारी दी गयी तथा प्रत्याशियो को हिदायत दी गयी कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशो का पूरी तरह पालन किया जाये और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग प्रदान किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment