प्रेक्षक ने किया विक्टोरिया पार्क, कताई मिल एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पांचली खुर्द का निरीक्षण
मेरठ । रविवार को प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन श्री सुधीर महादेव बोबडे एवं प्रेक्षक/अपर आयुक्त अलीगढ मंडल अलीगढ डा0 कंचन सरन द्वारा विक्टोरिया पार्क, कताई मिल एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पांचली खुर्द का निरीक्षण किया गया। उन्होने विक्टोरिया पार्क में पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण किया। कताई मिल स्थित मतगणना हॉल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग आदि विभिन्न पहलुओ पर की गयी तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पांचली खुर्द में रखी गयी ईवीएम मशीनो का निरीक्षण भी किया। बारिश की संभावना के दृष्टिगत उन्होने सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment