जनहित फाउंडेशन ने रूकवाया बाल विवाह
मेरठ।बाल विवाह अभी भी जारी है। रविवार को जनहित फाउडेंशन ने थाना कंकरखेडा क्षेत्र में बाल विवाह को रूकवाया। परिवार के लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद लडकी के परिजनों को छोडा गया।
जनहित फाउंडेशन मेरठ को सूचना मिली की थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में तीन नाबालिक बालिकाओ का बाल विवाह उनके परिजनों द्वारा कराया जा रहा है। संस्था द्वारा इसकी सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी को दी गई। सूचना पाकर जनहित फाउंडेशन की टीम से मनमोहन सिंह, चाइल्डलाइन टीम, जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम से दीपिका भटनागर व थाना ए एच टी यू के साथ पते पर गए और वहां जाकर बालिकाओं व उसके परिजनों से मिले टीम द्वारा बालिकाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच की तो पाया गया कि दो बालिकाएं बालिक हैं और एक बालिका काल्पनिक नाम पूनम की आयु 17 वर्ष है। टीम द्वारा बालिका के परिजनों को बाल विवाह के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। परिजनों द्वारा लिखित में प्रार्थना पत्र लिखकर दिया गया कि वह अब अपनी पुत्री का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही करेंगे।
No comments:
Post a Comment