प्रॉपर्टी के विवाद में सगे छोटे भाई ने मारी भाई को गोली, गंभीर घायल
बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके सगे भाई समेत तीन लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात उस वक्त हुई जब युवक अपने किसी परिचित से मिलकर वापस घर लौट रहा था। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। दिनदहाड़े गोली कांड थाना उघैती क्षेत्र के गांव सिद्ध बरौलिया बेहटा गोसाई के रास्ते पर हुआ। थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव बेहटा गोसाई निवासी महेश शर्मा 38 बाइक से सोमवार को किसी काम से स्वरूपपुर गांव आया था। यहां से दोपहर को लौटते वक्त रास्ते में उसके छोटे भाई समेत दो अज्ञात लोगों ने महेश को गोली मार दी। हमले में घायल महेश मौके पर गिर गया। जबकि हमलावर वहां से भाग निकले। फायर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की तरफ दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महेश को अस्पताल पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment