बदायूं में किस की शह पर उर्स के मेले में सजने लगी है अश्लील डांस की महफिले, वीडियो वायरल
बदायूं। बदायूं के कस्बा इस्लामनगर में लगे उर्स मेले में अनुराधा थिएटर की बार बालाओं के अश्लील ठुमके और उन ठुमकों पर नोट लुटाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर किसकी शह पर चल रहा है अश्लील डांस का कारवा।
बदायूँ के इस्लामनगर मे 18 मई से 31 मई तक चलने वाले उर्स मेले का आयोजन हुआ है जो कि एक धार्मिक कार्यक्रम हैं। लेकिन अब यहां अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम शुरू हो चुका है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि किसी भी मेले या नुमाइश में किसी भी तरह का अश्लील डांस नहीं होना चाहिए, इस पर तत्काल रोक लगे। कस्बा इस्लामनगर में लगे उर्स मेले में अनुराधा थिएटर की बार बालाओं के अश्लील ठुमके और उन ठुमकों पर नोट लुटाने की वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए 1 दिन के लिए डांस कार्यक्रम बंद कराया था लेकिन कस्बा इंचार्ज की मिलीभगत से अनुराधा थिएटर की बार बालाए रोक के बाद भी दोबारा फॉर्म में आ गई। आज भी उर्स के मेले में अनुराधा थिएटर की बार-बालाएं जमकर अश्लील ठुमके लगा रही है जोकि एक अपराध है। फिलहाल देर रात तक चलने वाले इस अश्लील डांस को देखकर भी पुलिस के अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
No comments:
Post a Comment