शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे दलित पर ही फट्टा ले बरस पड़े दारोगा

 जितना गिड़गिड़ाया उतनी की पिटाई

बदायूं। पीड़ित दलित युवक की पुलिस चौकी के अंदर बेरहमी से पिटाई लगाई गई। शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित पर चौकी इंचार्ज ने अनगिनत पट्टे बरसाए। वीडियो बनता देख चौकी इंचार्ज भाग खड़े हुए।पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में तत्पर अक्सर यह स्लोगन थाना चौकी के बाहर लिखा दिख जाता है। बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी का पुलिस स्टाफ सेवा में इतना तत्पर है कि पीड़ित की ऐसी सेवा करता है कि कई जन्मों तक याद रहे यह बात अलग है कि उनको यह भी डर नहीं है कि आज के आधुनिक युग में उनकी करतूत का कोई वीडियो भी बना सकता है। हुआ यूं कि सिसैया गांव के रहने वाले पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बेचारा शिकायत लेकर कार्यवाही की आस में पुलिस चौकी पहुंचा तो दरोगा का दिमाग पहले से गर्म था बिना कुछ पूछे पट्टा हाथो में लेकर उसपर टूट पड़े और देखते ही देखते उसपर अनगिनत पट्टे बरसा कर राजतंत्र की याद दिला दी। पीड़ित भी कम नहीं था। उसने पेंट उतार दी और बोला लो दरोगा जी ठीक से मार लो।इतने पट्टो से क्या होगा। जितने पैसे लिए हैं उतनी पिटाई तो लगाओगे ही। इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया दरोगा जी सुशील कुमार विश्नोई ने भी वीडियो बनता देख लिया और मुंह छिपाते हुए अपने कमरे की तरफ भाग गए। अभी तक इस मामले पर किसी पुलिस के अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।पुलिस चौकी में दलित की पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts