केएल के होनहार छात्र विश्वजीत ने क्लेट की परीक्षा के लिए किया  मार्गदर्शन 

 मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र बिस्वजीत शेखर ने  क्लेट परीक्षा के लिए किया छात्रों का मार्गदर्शन किया है। सत्र-2022-23 में विद्यालय की कक्षा-12 से 97.8 प्रतिशत  अंकाें के साथ उत्तीर्ण  हुए मेधावी छात्र ’बिस्वजीत शेखर’ ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही क्लेट की परीक्षा में  513 प्राप्त की। अपनी इस सफलता को विद्यालय के छात्रों के साथ साझा करते हुए ब्स्।ज् परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए जिसमें उन्हाेंने बताया कि नियमित दिनचर्या, कठिन परिश्रम, लगन व दृढ़-इच्छा शक्ति जैसे मूलमंत्राें के साथ आप किसी भी लक्ष्य काे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों काे बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक बातें बताई।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts