मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी का निधन
लखनऊ (एजेंसी)।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। निशात हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
जफरयाब जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव थे। वो काफी लंबे समय तक बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहकर बाबरी मस्जिद की लंबी लड़ाई लड़ते रहे।
स्व. जिलानी उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता रह चुके है। इसके अलावा वो मुमताज डिग्री कालेज, इस्लामिया डिग्री कालेज के सचिव व प्रबंधक के तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे हैं।


No comments:
Post a Comment